Motihari: मोतिहारी. समाहरणालय स्थित राजेंद्र सभागार में गुरुवार को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वावधान में आयोजित विशेष कार्यक्रम में 250 किशोरियों ने भाग लिया. मौके पर किशोरियों के बीच माहवारी स्वच्छता प्रबंधन किट का वितरण किया गया. इस पहल का उद्देश्य माहवारी के दौरान उचित स्वच्छता प्रथाओं के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और आवश्यक संसाधनों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करना है. कार्यक्रम का शुभारंभ सदर अस्पताल के महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ वंदना के द्वारा किया गया. उन्होंने माहवारी स्वच्छता को एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दा बताया. कहा माहवारी कोई शर्म की बात नहीं है, बल्कि यह एक प्राकृतिक जैविक प्रक्रिया है. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारी किशोरियों को माहवारी के दौरान गरिमा और आत्मविश्वास के साथ रहने के लिए आवश्यक जानकारी और साधन मिलें. प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा कार्यक्रम में माहवारी दौरान आने वाली समस्याओं को बताया. बालिकाओं ने अपनी समस्याओं को पूछा, जिसका प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा समस्याओं का समाधान भी किया गया. साथ ही खून बढ़ाने वाले फलों, सब्जियों एवं प्रोटीन युक्त आहार पर विशेष ध्यान देने का सलाह दी गयी. यूनिसेफ एवं पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि द्वारा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर विशेष चर्चा किया गया. सभी बालिकाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छ सैनिटरी पैड उपयोग करने के लिए सलाह दी. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा सभी बच्चियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कीट वितरण किया गया साथ ही सभी बालिकाओं को माहवारी के दौरान की भ्रांतियों को तोड़ कर खुल कर बात करने की सलाह दी गई. मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षक, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन एवं वन स्टॉप सेंटर के सभी कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है