Motihari: पहाड़पुर. प्रखंड अंतर्गत सोनवल उत्तर पट्टी एवं भाजा छापर मिडिल स्कूल में बच्चों की उत्तम शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वर्ग 1 से 5 तक के बच्चों को स्कूल बैग वितरण किया गया. बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सह माननीय सांसद राधामोहन सिंह के प्रयास से ओएनजीसी के सामाजिक उत्तरदायित्व एवं यूनिसेड के सम्मिलित प्रयासों से बच्चों के मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास पर ध्यान दिया गया है. उक्त बातें भाजा छापर के मध्य विद्यालय में भाजपा विधायक सुनिलमणी तिवारी ने बैग वितरण के दौरान कही. बताया कि यूनीसेड संस्थान भारत के लगभग 22 राज्यों में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और छात्रों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने और बच्चों के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है. यह बैग बच्चों को सही रूप से बैठकर पढ़ने के लिए है, जो कि बच्चों की रीढ़ , मस्तिष्क और आंखों के बेहतर स्वास्थ्य को बनाने में मददगार साबित होगा.आंखों की रोशनी पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा. मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी राम अयोध्या राय, संतोष सिंह, प्रेम गुप्ता , ऋषि गिरी, अमरेंद्र ठाकुर, राघवेंद्र सिंह, बिरेंद्र प्रसाद, शिवकुमार मांझी , गुंजन कुमार, प्रधानाध्यापक मंजूर आलम आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है