Motihari: पीपराकोठी . किसान सलाहकार किसानों आय दुगुनी करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करे. अनुदान की राशि एक ही परिवार तक सीमित न हो, इसका लाभ हर तबके के किसानों को ईमानदारी पूर्वक मुहैया करायें. 70 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर है. उक्त बातें गुरुवार को कृषि विभाग द्वारा स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र के अटल सभागार में आयोजित जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार ने कही. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक श्री कुमार, नोडल पदाधिकारी मो. इस्माइल, केवीके प्रमुख डॉ. अरविंद कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. श्री कुमार ने कहा कि मोटा अनाज की खेती को बढ़ावा दें. अब विश्व स्तर पर इसकी मांग बढ़ रही हैं. वही नोडल पदाधिकारी मो. इस्माइल ने कहा कि राज्य के अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्वपूर्ण योगदान है. यहां की 80 प्रतिशत जनसंख्या प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से कृषि पर निर्भर है. डीईओ मनीष कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का विस्तृत जानकारी दी. मौके पर सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सुशील कुमार,मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार, सहायक निदेशक शस्य सन्तन कुमार, सुरेंद्र कुमार भारती, एटीएम राजेश्वर सिंह, वैज्ञानिक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है