Motihari: पताही. प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का डीएम सौरव जोरवाल द्वारा गुरुवार को निरीक्षण किया गया गया. निरीक्षण के बाद डीएम ने बीडीओ एवं सीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. डीएम ने प्रखंड कार्यालय पहुंचने के बाद आरटीपीएस काउंटर, सीडीपीओ कार्यालय, अंचल एवं प्रखंड कार्यालय के सभी भवनों का निरीक्षण किया. इसके बाद बीडीओ चैंबर में प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों के अभिलेखों एवं योजना के फाइल का गहनता से जांच किया. साथ ही प्रखंड के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में सरकार द्वारा चल रहे योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. डीएम ने प्रखंड कार्यालय में जनप्रतिनिधियों एवं आमलोगों की समस्याओं से अवगत हुए. साथ ही प्राप्त शिकायत के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम के निरीक्षण में पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार, बीडीओ सम्राट जीत, सीओ नाजनी अकरम, आरओ अनिल कुमार, मुखिया कृष्ण मोहन कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है