Motihari: सिकरहना. एसडीओ ऑफिस में भरतमाला परियोजना (चोरमा-बैरगनिया पथ) के कार्यों की गुरुवार को डीएम साैरभ जोवारल ने समीक्षा की. इस दौरान एसडीओ साकेत कुमार द्वारा बताया गया कि ढाका अंचल अंतर्गत लंबित मामले में 30 स्ट्रक्चर सरकारी भूमि पर है. 57 रैयतों का एलपीसी अंचल स्तर से जिला भू अर्जन कार्यालय को भेज दिया गया हैं. वही 07 रैयतों का एलपीसी अंचल द्वारा भेजी जा रही हैं. 10 रैयतों को नोटिस नहीं मिला है तथा 07 विवादित मामले हैं. 06 रैयतों को जमीन में आपत्ति है तथा 01 रैयत का भुगतान हुआ हैं. जिलाधिकारी द्वारा लंबित एलपीसी को शीघ्र तैयार कराने, जिनका भुगतान हो चुका है, उनका स्ट्रक्चर तोड़वाते हुए पथ का निर्माण कराएं.वही जिनका भुगतान नहीं हुआ है, उस मामले में जिला भू अर्जन कार्यालय से समन्वय स्थापित कर भुगतान कराने एवं परियोजना के कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, एनएचएआई के सहायक अभियंता, प्रोजेक्ट मैनेजर, धारीवाल एजेंसी (भारतमला) एवं परियोजना से जुड़े अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है