24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: सहायक अभियंता से डीपीओ ने किया जवाब -तलब

दो पत्रों का एक हीं पत्रांक से फर्जी निकासी के प्रयास मामले में अब नया मोड़ आ गया है अब मरम्मती के भुगतान से संबंधित सभी संचिकाओं की जांच के लिए संचिकाओं की मांग की गई है.

Motihari: मोतिहारी . दो पत्रों का एक हीं पत्रांक से फर्जी निकासी के प्रयास मामले में अब नया मोड़ आ गया है अब मरम्मती के भुगतान से संबंधित सभी संचिकाओं की जांच के लिए संचिकाओं की मांग की गई है. मामले की गंभीरता से लेते हुए डीपीओ एसएसए हेमचन्द्र ने बीएसईआईडीसी के उप प्रबंधक तकनीकी को पत्र लिख कर सहायक अभियंता बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा समर्पित मरम्मती से संबंधित संचिकाए तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने को कहा है..डीपीओ कार्यालय यह जानकारी प्राप्त करना चाहता है कि सहायक अभियंता के द्वारा कहीं ऐसा और पत्र तो नहीं जारी किया गया है. डीपीओ ने सहायक अभियंता के पत्र को जालसाजी करार दिया है.उप प्रबंधक तकनीकी को लिखे पत्र में डीपीओ ने कहा है कि सहायक अभियंता ,बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा कूट रचना के तहत समग्र शिक्षा कार्यालय का पत्रांक 2261 एवं दिनांक 17 मई का उपयोग डीपीओ को संज्ञान में दिए विना असैनिक कार्यो के भुगतान को लेकर उप प्रबंधक तकनीकी को अपने हस्ताक्षर से निर्गत किया गया है. डीपीओ ने कहा है कि पत्रांक 2261 दिनांक 16 मई 25 का पत्र डीपीओ कार्यालय से निर्गत हुआ है. जिसमें मशाल प्रतियोगिता को प्रधानाध्यापकों की बैठक को लेकर निर्गत किया गया है. डीपीओ ने कहा है कि सहायक अभियंता के द्वार जालसाजी के तहत समग्र शिक्षा कार्यालय का पत्रांक एवं दिनांक डीपीओ के विना संज्ञान में दिए असैनिक कार्यो के भुगतान के लिए करना कर्तव्य के उनके कर्तव्य प्रति मनमानेपन,स्वेच्छाचारिता एवं फर्जीवाड़ा करते हुए प्रथम दृष्टवा राशि गबन का मामला परिलक्षित करता है. डीपीओ ने सहायक अभियंता हैदर अंसारी से जवाब तलब करते हुए तीन दिनों में जवाब देने का निर्देश दिया है.अब संचिकाओं के अवलोकन के बाद हीं यह स्पष्ट हाेगा कि आखिर डीपीओ की उपस्थिति के बावजूद सहायक अभियंता को इस तरह का पत्र जारी करने की आवश्यकता क्यों पडी.इस संबंध में डीइओ संजीव कुमार ने बताया कि संचिकाओं को उपलब्ध कराने को लेकर डीपीओ के द्वारा पत्राचार किया गया है साथ हीं एई से जवाब -तलब किया गया है.जवाब मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel