Motihari : माेतिहारी .पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो प्रखंड के एकडरी पंचायत में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान विद्यालय खुलेगा. प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत केंद्र की सरकार ने इसकी मंजूरी दी है. एकडरी पंचायत में विद्यालय भवन के लिए 1.2 एकड़ जमीन चिह्नित कर विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है. वहां से अनुमोदन होने के साथ भवन निर्माण की दिशा में पहल की जाएगी. जिला अल्पसंख्यक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान विद्यालय का निर्माण भारत सरकार की एक पहल है जो देश में विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है. विद्यालय का उद्देश्य विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देना है.यहां के छात्र-छात्राओं को शोद्ध कराने या विज्ञान के क्षेत्र में कुछ बेहतर करने के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़े, इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस तरह के विद्यालय खोलने की मंजूरी दी है.
वैज्ञानिक क्षमता का विकास
ये विद्यालय छात्रों में वैज्ञानिक सोच, समस्या समाधान और नवाचार की क्षमता को विकसित करने में मदद करते हैं.ऐसे विद्यालयों में आधुनिक तकनीक और संसाधनों के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है. साथ ही विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देकर देश के सामाजिक और आर्थिक विकास में योगदान दिया जाता है.उच्च शिक्षा में अहम रोल
ये विद्यालय छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए तैयार करते हैं और उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाते हैं.वर्ग 9वीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई यहां होती है. छात्रों में नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाता है. 12वीं में भौतिकी,रसायण शास्त्र,जीव विज्ञान व गणित पर फोकस रहता है.कहते हैं अधिकारी
जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है. अनुमोदन के उपरांत आगे की प्रक्रियाओं को अंजाम दिया जाएगा.शशि भूषण तिवारी,जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी,पूर्वी चंपारण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है