Motihari: मोतिहारी. महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की पूर्व शोधार्थी डॉ. दीना सुब्बा का चयन सिक्किम लोक सेवा आयोग, गंगटोक द्वारा कॉलेज लाइब्रेरियन पद पर हुआ है.पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. रणजीत कुमार चौधरी के शोध निर्देशन में डॉ. दीना सुब्बा ने पीएचडी पूर्ण की हैं.मगांकेविवि के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने डॉ. दीना सुब्बा को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के लिए यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है. महात्मा बुद्ध परिसर के निदेशक और विभागाध्यक्ष प्रो. रणजीत कुमार चौधरी ने डॉ. दीना सुब्बा को बधाई देते हुए उनको अत्यंत परिश्रमी और अपने कार्य के प्रति समर्पित बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है