Motihari : मोतिहारी. 1999 के कारगिल युद्ध के समय सीमा पर तैनात सैनिक डॉ आरबी शर्मा ने कहा, जरूरत पड़ने पर वे आज भी आतंकवादी को नेस्तनाबूत करने के लिये सीमा पर जाने को तैयार हैं. कारगिल युद्ध को याद कर वे आज भी रोमांचित हो जाते हैं. हरसिद्धि के उज्जैन लोहियार के है रहने वाले डॉ शर्मा कहते हैं कि भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सेना को धूल चटाया था. पाकिस्तानी सेना को कारगिल युद्ध के अलावा 1971 के युद्ध से भी सबक लेनी चाहिए थी. फिर इस बार उसे मुंह की खानी पड़ेगी. भारतीय सेना हर दृष्टिकोण से मजबूत है. सरकार भी देश की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकती है.
भारतीय सेना के जवानों ने बढ़ाया है देश का गौरव
मोतिहारी.शहर के भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास में बुधवार को एक आपात बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता शिक्षाविद आलोक शर्मा ने की. बैठक में भारतीय सेना के पराक्रम एवं साहस की सराहना करते हुए महासचिव राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर नौ जगहों पर आतंकवादियों के अडों पर हवाई हमला कर भारत का गौरव बढ़ाया है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सेना के जवान बधाई के पात्र है. मौके पर राय सुन्दरदेव शर्मा, नीरज शर्मा, संजीव कुमार सिंह उर्फ टूनी सिंह, राजेश कुमार, आनंद सिंह,बबलू ठाकुर, प्रणव सिंह, विनोद कुमार सिंह,मुकुल ठाकुर, ललित मिश्रा, देवेंद्र सिंह, सुधांशु शर्मा, अजय देव सुरेंद्र सिंह, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है