Motihari: मोतिहारी. सदर अस्पताल का कमान अब नये उपाधीक्षक संभालेंगे. सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव ने नये डीएस की जिम्मेवारी डॉ एसएन सत्यार्थी को सौपी है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को नये डीएस डॉ एसएन सत्यार्थी कार्यभार संभालेंगे. तत्काल डीएस डॉ विजय कुमार वर्मा के सेवानिवृत पश्चात नये डीएस की तैनाती की गयी है. बताते चले कि डॉ विजय कुमार वर्मा सोमवार 30 जून को सेवानिवृत हुये है. उनकी सेवानिवृति पर चिकित्सक व मेडिकल स्टाप के द्वारा आइएमए हॉल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
जिला एवं एडिशनल सेशन जज ने किया भ्रमण
जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतिहारी के आदेश के आलोक में सोमवार को डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज स्वामी नंदन प्रसाद, डिस्ट्रिक्ट और एडिशनल सेशन जज रमेश रंजन व डिस्ट्रिक्ट और एडिशनल सेशन जज जटाशंकर मिश्रा को सदर अस्पताल मोतिहारी में स्वास्थ्य से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. अस्पताल प्रबंधक कौशल कुमार दूबे ने बताया कि इस दौरान अस्पताल के संबंधित सभी विभागों का भ्रमण कराया गया. जहां इंजरी, पोस्टमार्टम व इमरजेंसी विभाग से रूबरू कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है