हरसिद्धि . अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने सोमवार को हरसिद्धि थाना का औचक निरीक्षण किया. थाना में उपस्थित पुलिस पदाधिकारीयों के साथ बैठक करते हुए लंबित कांडों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. डीएसपी ने बताया कि जिला के पुलिस कप्तान व डीआईजी के निर्देशानुसार शराब माफिया, भू-माफिया, अपराध के बाद धन एकत्र करने वालों के विरुद्ध बीएनएसएस 107 का प्रस्ताव भेजना. साथी ही साथ वैसे पुराने अपराधी जिनके द्वारा अपराध के द्वारा जनहित काफी संख्या में संपत्ति को एकत्र किया गया है उनके विरुद्ध बीएमएलए का प्रस्ताव भेजने के लिए अनुसंधानकर्ताओ एवं थानाध्यक्ष को भी निर्देशित की गई है. उन्होंने कहा कि समय पर चार्जसीट करना नितांत आवश्यक है एवं तत्काल हुई घटनाओं में आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. निरीक्षण के दौरान हरसिद्धि थाना के अपर थानाध्यक्ष, दरोगा उमेश पासवान, दरोगा राजेश कुमार, दरोगा अविनाश कुमार, एएसआई संजय सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है