Motihari: पीपराकोठी :क्षेत्र के यूएमएस जीवधारा एवं एनपीएस सलेमपुर में इको क्लब व स्कूली बच्चों ने पोधारोपण कर पर्यावरण को संतुलित रखने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएम शैलेन्द्र कुमार ने किया. वही बच्चों को संबोधित करते हुए एनपीएस के एचएम ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान एक ऐसा कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य अधिक पेड़ लगाना और पर्यावरण को बेहतर बनाना है. वृक्षारोपण अभियान का मुख्य लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण, वायु प्रदूषण को कम करना, मिट्टी के कटाव को रोकना और जैव विविधता को बढ़ाना है. पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं, जिससे वायु प्रदूषण कम होता है. इससे मिट्टी के कटाव को रोकने और जल संचयन में भी मदद करते हैं. मौके पर एचएम शैलेन्द्र कुमार, प्रधान शिक्षक निभा कुमारी, प्रदीप कुमार, रौशन कुमार, संतोष कुमार, स्वाती त्रिपाठी, आरज़ू जहां, विनिता श्रीवास्तव. रजनीश कुमार, शिवानी कुमारी, स्वेता कुमारी, आदित्य कुमार,पायल कुमारी, सुनिधि कुमारी व अन्य ने पौधा रोपण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है