Motihari: रक्सौल. नगर परिषद के द्वारा शहर के मुख्य पथ को साफ रखने को लेकर आवश्यक कवायद की जा रही है. इस क्रम में शाम के समय भी नगर परिषद के द्वारा मुख्य पथ की सफाई कराते हुए लोगों से घर से कूड़ा कचरा सड़क पर नहीं फेंकने की अपील करते हुए विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार के दिशा-निर्देश पर स्वच्छता निरीक्षक रामनरेश प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व की टीम के द्वारा सफाई अभियान को जमादारों की उपस्थिति में संपन्न कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है