Motihari:तुरकौलिया. पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत पॉस्को एक्ट के आरोपी सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पिपरिया के रामप्रवेश राम, नरियरवा के त्रिवेणी राउत, टिकैता के प्रमोद राम व दिनेश राम, बभनौलिया के इकरामुद्दीन अंसारी, सोरही के मुन्नीलाल सहनी, बेचू टोला के शमीनवाज, ब्रिती टोला के भरोसी राम व मंझार से मनौव्वर अंसारी है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में चार वारंटी रामप्रवेश, त्रिवेणी, प्रमोद और दिनेश है. जबकि एकरामुद्दीन अंसारी पॉस्को एक्ट का आरोपी है. मनौव्वर अंसारी चेक बाउंस मामले का आरोपी है. वही मुन्नी लाल व शमी नवाज को रविवार की दोपहर बाइक सहित 112 लीटर देशी शराब के साथ बिजुलपुर के समीप से पकड़ा गया था. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है