Motihari: मोतिहारी. शहर के डॉ श्री कृष्ण सिन्हा महिला महाविद्यालय में शिक्षकेत्तर कर्मचारी इकाई संघ का चुनाव करवाया गया, जिसमें सर्वसम्मति से लवली सिंह अध्यक्ष पद के लिए चुनी गयी. सचिव पद को अभय कुमार मिश्रा ने सुशोभित किया, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर अमित कुमार चौधरी, संयुक्त सचिव के पद पर भास्कर गुप्ता को स्थान दिया गया. उपाध्यक्ष सोनी कुमारी कार्य समिति के सदस्य विशाल कुमार रजक एवं अमन कुमार को बनाया गया. यह सारे निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है. जिसमें महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में खुशहाली है वह अपने बेहतर भविष्य के लिए इन लोगों का चुनाव किया हैं. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ ) पंकज कुमार ने सभी प्रतिभागियों को बहुत-बहुत बधाई दी और कहां सभी मिलजुल कर अपने कार्य का संपादन करें और निरंतर मिलजुल कर खुशी पूर्वक रहे. प्रवेक्षक के रूप में बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष राजीव कुमार के देखरेख में चुनाव संपन्न किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है