Motihari: मोतिहारी. आवश्यक मेंटनेंस कार्य को लेकर पीपराकोठी 33 केवीए लाइन में बुधवार को सुबह 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. सहायक अभियंता आर के मिश्रा ने बताया कि इस दौरान पीपराकोठी प्रखंड की विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी. ऐसे में उपभोक्ता सुबह 07 बजे के पहले पानी का भंडारण कर आवश्यक कार्य निपटा ले.
चकिया.
विद्युत विभाग द्वारा बुधवार 9 अप्रैल को 33 केवी चकिया फीडर का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा, जिसके कारण चकिया और मधुबन में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. विभाग ने उपभोक्ताओं से अपने सभी आवश्यक दैनिक कार्य समय से पूर्व कर लेने की अपील की है. विद्युत कनीय अभियंता, चकिया ने बताया कि विभाग ने आने वाले गर्मी के दिनों को देखते हुए समय रहते मेंटेनेंस कार्य कर लेने का निर्णय लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है