Motihari : केसरिया. सीपीआई का 25वां अंचल सम्मेलन कामरेड राधामोहन सिंह भवन में हुआ, जिसकी अध्यक्षता कां राजेंद्र सिंह ने की. वहीं राजेंद्र सिंह और निरंजन पांडेय ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. शोक प्रस्ताव कां. राजेंद्र सिंह ने पेश किया. सम्मेलन का उद्घाटन भाषण अधिवक्ता कां शंभू शरण सिंह ने दिया. उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. कहा कि पार्टी में युवाओं को जोड़ना जरूरी है. इसकी शुरुआत अपने घर से करनी होगी. पार्टी नेता राजेंद्र सिंह ने कहा कि भाकपा हमेशा बुनियादी सवालों को लेकर संघर्ष करती रही है. अंचल सचिव कामरेड निजामुद्दीन खान ने संगठन प्रतिवेदन पेश किया. जिला सचिव कुमार धनंजय ने राजनीतिक प्रतिवेदन रखा. सम्मेलन में नए अंचल परिषद का चुनाव हुआ. निवर्तमान अंचल सचिव कामरेड निजामुद्दीन खान को फिर से अंचल सचिव चुना गया.साथ ही 35 सदस्यीय टीम का गठन हुआ. सम्मेलन को जिला मंत्री विश्वनाथ यादव, पूर्व जिला मंत्री विजय सिंह, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामचंद्र प्रसाद कुशवाहा और शिक्षक नेता सीताराम यादव समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है