Motihari: बंजरिया. न्यायालय के निर्देश पर रतनपुर – अंबिका नगर नहर से गुरुवार को प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया. इस दौरान नहर की जमीन पर बने घर पर प्रशासन ने जेसीबी मशीन चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया. सीओ रोहन रंजन सिंह ने बताया कि बचे अतिक्रमण को शुक्रवार को हटा दिया जाएगा. बताते चले कि रतनपुर अंबिकानगर नहर से अतिक्रमण हटा कर इसे पुनर्जीवित करना है. जिससे पानी का बहाव धारा प्रवाह होता रहे. इसको लेकर पिछले वर्ष से तीन बार पैमाइश कर चिन्ह भी लगाया गया. उसके बाद भी अतिक्रमणमुक्त नहीं किये जाने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई शुरू की गई है.मौके पर सीओ के अलावे दंडाधिकारी के रूप में अजीत पांडेय, अपर थानाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पर्याप्त मात्रा में पुलिस तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है