Motihari news : पिपरा. स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को थाना क्षेत्र के रामगढवा गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. वही शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. बरामद शराब में ब्लेंडर्स प्राइड 750 एमएल का 12पीस, 2.8 पीएम फ्रूटी 180 एमएल का 82 पीस, आफिस डार्क फ्रूटी 180 एमएल का 47 पीस, एट पीएम ब्लैक 180 एमएल का 43 पीस शामिल है. बरामद शराब में कुल -39.96 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया बरामद कुल विदेशी शराब 39.96 लीटर है. कहा कि फरार हुए शराब कारोबारी को चिन्हित कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है