23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: बरसात से पहले सभी पथों का निर्माण सुनिश्चित करायें : सुनील

बरसात से पहले सभी पथों का निर्माण कार्य हर हाल में पूरा कराने का निर्देश शिक्षा मंत्री सह जिले के प्रभारी सुनील कुमार ने अधिकारियों को दिया है.

Motihari: मोतिहारी.बरसात से पहले सभी पथों का निर्माण कार्य हर हाल में पूरा कराने का निर्देश शिक्षा मंत्री सह जिले के प्रभारी सुनील कुमार ने अधिकारियों को दिया है. समाहरणालय स्थित डॉ. राधाकृष्णन भवन के सभागार में आयोजित जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी कार्यो का निष्पादन समय पर कराने का निर्देश दिया. कहा कि विभागीय समन्वय स्थापित कर विकास की गति को और तेज किया जाए. नदी तटबंधों को बरसात से पहले अतिक्रमण मुक्त कने का निर्देश दिया और कहा कि सभी पुल पुलियाें के अंदर की सफाई करा दी जाए ताकि पानी के बहाव में कहीं रुकावट पैदा नहीं हो. शिक्षा विभाग से जुड़े प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि विद्यालय में कार्यरत रसोईयाें का मानदेय बढ़ाने पर विभाग में विचार किया जा रहा है और इस पर शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा. नल जल की योजनाओं, राजस्व विभाग के कार्य, बिजली बिल से संबंधित मामलों एवं राशन कार्ड निर्माण के लिए पंचायत वार शिविर का रोस्टर बनाने का निर्देश दिया ताकि स्थानीय स्तर पर लोगों को इसका लाभ मिल सके. इससे पूर्व डीएम सौरभ जोरवाल ने जिले में चल रहे विकासात्मक कार्यो की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार,योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए भरपूर कोशिश की गयी है. पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिला में चल रहे विकात्मक कार्यो से अवगत कराया.

इस अवसर पर गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री कृष्णनंदन पासवान, पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल, शिवहर की सांसद शिवहर लवली आनंद, विधायक प्रमोद कुमार, पवन जायसवाल,लाल बाबू प्रसाद गुप्ता,प्रमोद कुमार सिंहा,सुनील मणि तिवारी, राणा रणधीर सिंह,ई शशि भूषण सिंह,श्याम बाबू प्रसाद यादव, शालिनी मिश्रा,विधान पार्षद महेश्वर सिंह,डॉ.खालिद अनवर,जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात नगर आयुक्त सौरव सुमन के अलावा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी,डीसीएलआर, कार्य विभागों के कार्य पालक अभियंता व कार्यक्रम कार्यान्वयन में समिति के सदस्य मौजूद थे.

महिलाओं की आकांक्षाओं व सुझावों को किया जा रहा सूचीबद्ध

डीएम ने बताया कि सरकार के तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रम- महिला संवाद, डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान एवं आपका शहर आपकी बात अभी जिला में चल रहे हैं. महिला संवाद कार्यक्रम के बारे में बताया कि महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी जा रही है. इन कार्यक्रमों में उनकी अपेक्षाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सूचीबद्ध किया जा रहा है एवं उसे कार्यान्वित किया जा रहा है. इसी तरह डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान अंतर्गत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति/ महादलित टोले में शिविर लगाकर सरकार की योजनाओं से लोगों को आच्छादित करने का कार्य किया जा रहा है. अब तक 1453 शिविर लगाया जा चुका है और इसके माध्यम से 73147 व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया है. आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम अंतर्गत नगर निगम मोतिहारी के विस्तारित क्षेत्र के कुल 27 मोहलों में कार्यक्रम होना है, जिसमें से 20 मोहलों में यह कार्यक्रम पूर्ण कर लिया गया है. इस दौरान लोगों ने 289 योजनाओं की मांग रखी है, जिसमें नाली गली पार्क निर्माण शामिल है.

समग्र शहरी विकास योजना के 35 करोड़ की राशि का टेंडर

डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत 35 करोड़ की राशि का टेंडर किया गया है. हाल ही इन योजनाओं का शिलान्यास भी हो गया है. बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा जिले में कुल 500 पथों के निर्माण की निविदा प्रक्रियाधीन है. कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग ने बताया कि लगभग 100 पथों का निविदा प्रक्रिया के पश्चात एग्रीमेंट भी कर लिया गया है.

विशेष शिक्षक बहाली को ले भेजी गयी अधियाचना

मंत्री ने बताया कि स्पेशल टीचर की बहाली के लिए अधीयाचना बिहार लोक सेवा आयोग को भेजी गई है. यह भी बताया कि 2017 के बाद अनुकंपा के 6421 मामले लंबित है और इसके लिए विभाग के द्वारा नियमावली बना ली गई है. शीघ्र ही इस पर कैबिनेट अप्रूवल कराकर अगले एक दो माह में अनुकंपा के सभी लंबित मामलों के विरुद्ध नियुक्ति कर दी जाएगी. पठन-पाठन के लिए पाठ्य पुस्तक का वितरण 15 अप्रैल तक सभी विद्यालयों में करीब 95 प्रतिशत बच्चों को कर दिया गया है.

विधायकों ने क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

बैठक में विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा. इस दौरान विधायक प्रमोद कुमार ने सरकारी भूमि को चिन्हित कर उसे अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की. भूमि की मापी कराकर पिलर लगाने का अनुरोध किया. विधायक राणा रणधीर सिंह ने प्रखंड में जीविका भवन के निर्माण का मुद्दा उठाया और शीघ्र निर्माण कराने की मांग की. विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने धनौती नदी को अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही. सांसद लवली आनंद ने चिंगारा प्रखंड अंतर्गत मनरेगा का मामला उठाया और इसकी जांच की मांग की. पवन जायसवाल ने पीएचईडी के अभियंता एवं संवेदकों की सूची प्रखंड एवं पंचायत वार जारी करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel