Motihari: मोतिहारी. साइबर अपराधियों के हौसले दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात का फर्जी एकाउंट बना साइबर अपराधी लोगों से पैसे की डिमांड कर रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साइबर थाना के डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि एसपी स्वर्ण प्रभात के नाम से फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर प्रोफाइल में उनकी तस्वीर लगायी गयी है. विभिन्न लोगों से मैसेंजर के माध्यम से उनके नाम पर पैसे की मांग की जा रही है. कहा कि स्वर्ण प्रभात के नाम से फेक फेसबुक अकाउंट आइडी का लिंक https//www.facebook.com/ramniwash.jat.58 है, जबकि एसपी स्वर्ण प्रभात का ओरिजनल फेसबुक अकाउंट swarnprabhat के नाम से है़, जिसका फेसबुक अकाउंट आई-डी https//www.facebook.com/swarnprabhat516 है़ उन्होंन आमलोगों से अपील की है कि फेक फेसबुक अकाउंट पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है़ यह साइबर अपराधियों की करतूत है़ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है