Motihari: सिकरहना. निर्वतमान डीएसपी अशोक कुमार के विदाई एवं नव पदस्थापित डीएसपी उदय शंकर के स्वागत को लेकर मंगलवार की देर शाम ढाका के एक होटल में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान निवर्तमान डीएसपी अशोक कुमार को कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भावभीनी विदाई दी.वक्ताओं ने निवर्तमान डीएसपी श्री कुमार के कार्यकाल की प्रशंसा की तथा ढाका में अमन चैन बहाल करने में उनके योगदान को सराहा गया. वही नव पदस्थापित डीएसपी उदय शंकर को भी बुके देकर सम्मानित किया गया .कार्यक्रम में एसडीओ साकेत कुमार, बीडीओ डॉ इस्माइल अंसारी, सीओ अर्चिता भारती,पुन धनंजय कुमार निर्दोष, छौडादानों पुनि रंजय कुमार, ढाका थानाध्यक्ष राजरूप राय,नूर आलम खान,जिप सदस्य दिलीप सर्राफ, वसी अख्तर, शम्स तबरेज, अली अख्तर उर्फ गुड्डू, अंजार खान, जमील अख्तर, ई. किशोर कुमार, सुरेश सर्राफ, पपु चौधरी, मो नुरैन, मो नाजिम सहित अन्य लोग मौजूद थे. मंच संचालन अब्दुल रहमान द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है