Motihari: मोतिहारी. जिला स्कूल में शिक्षक जगन्नाथ झा शनिवार को सेवा निवृत हुए. इस अवसर पर विद्यालय में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. विद्यालय के शिक्षक सदन में प्रभारी प्राचार्य रोहित कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि जगन्नाथ झा का जीवन सभी शिक्षकों के लिए मिसाल रहा. स्कूल के विकास व सफल संचालन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहीं.प्राचार्य ने बताया कि श्री झा 1993 से अब तक स्कूल में विकास में अपना योगदान देते रहे. इस दौरान शिक्षकों के द्वारा श्री झा को फूल माला पहना कर ,उन्हे शॉल,पुष्पगुच्छ ,सूटकेश ,घड़ी आदि भेंट की गयी. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक लोकेश कुमार पांडेय ने किया. कार्यक्रम मे फिरोज अहमद, सचिन प्रभात,विपुल कुमार,संजय दास सीमा कुमारी,राजीव रंजन,अशोक गुप्ता, नवीन कुमार, लालबाबू पांडेय, संयुक्त सचिव विनय पांडेय,जीतेन्द्र चौधरी,दिलीप कुमार हरेन्द्र मिश्रा,बृजेश चौरसिया,योगेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे.धन्यवाद ज्ञापन बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव संजीव कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है