24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: किसान 25 से लगा सकते हैं खरीफ की नर्सरी

मौसम पूर्वानुमान 21-25 मई की अवधि में अभी भी वर्षा की संभावना बनी रहेगी, जिसके चलते पूर्वी चम्पारण सहित अधिकांश जिलों में हल्की वर्षा होने की संभावना है .

Motihari: मोतिहारी.मौसम पूर्वानुमान 21-25 मई की अवधि में अभी भी वर्षा की संभावना बनी रहेगी, जिसके चलते पूर्वी चम्पारण सहित अधिकांश जिलों में हल्की वर्षा होने की संभावना है . कुछ जिलों में मध्यम वर्षा भी हो सकती है.

लम्बी अवधि वाले धान की किस्में जैसे-राजश्री, राजेन्द्र मंसुरी, राजेन्द्र स्वेता, स्वर्णा, स्वर्णा सब-1 वी०पी०टी०-5204 एवं राजेंद्र कस्तूरी की नर्सरी 25 मई से लगा सकते हैं. नर्सरी के लिए खेत की तैयारी करें. मौसम सह कृषि वैज्ञानिक डा. ए सतार के अनुसार पौध के लिए नर्सरी में सड़ी हुई गोबर की खाद का व्यवहार करे. एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में रोपाई हेतु 800-1000 बर्ग मीटर क्षेत्रफल की नर्सरी तैयार करें. बीज की व्यवस्था प्रमाणित स्त्रोत से करें. बीज गिराने के पूर्व बीजोपचार अवश्य कर लें.खरीफ मक्का की बुआई के लिए खेत की तैयारी करें. खेत की जुताई में 10 से 15 टन गोबर की सड़ी खाद प्रति हेक्टेयर की दर से व्यवहार करें.

लतर वाली सब्जियों में करें कीट की निगरानी

लतर वाली सब्जियों जैसे नेनुआ, करैला, लौकी (कद्दू), और खीरा फसलों में फल मक्खी कीट की निगरानी करें. यह इन फसलों को क्षति पहुंचाने वाला प्रमुख कीट है. मादा कीट मुलायम फलों की त्वचा के अन्दर अंडे देती है.अंडे से पिल्लू निकलकर अन्दर ही अन्दर फलों के भीतरी भाग को खाता है. जिसके कारण पूरा फल सड़ कर नष्ट हो जाता है. इस कीट का प्रकोप शुरू होते ही 1 किलोग्गाम छोआ (गुड़), 2 लीटर मैलाथियान 50 ई०सी० को 1000 लीटर पानी में घोल कर प्रति हेक्टेयर की दर से 15 दिनों के अन्तराल पर दो बार छिड़काव मौसम साफ रहने पर करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel