Motihari: पहाड़पुर. बनकटवा गांव की बेटी शिखा पाण्डेय ने अपनी मेहनत और लग्न से एक नई उपलब्धि हासिल की है .यूजीसी द्वारा आयोजित नेट परीक्षा में शिखा ने 94 प्रतिशत से क्वालिफाई कर अपने परिवार और गांव का नाम रौशन किया है. शिखा के पिता संजीव कुमार पाण्डेय जो एक किसान हैं, ने अपनी बेटी की सफलता पर गर्व व्यक्त किया है. नेट परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद शिखा असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए चयनित हो सकती हैं. हालांकि, शिखा के अपने सपने और खुद के लक्ष्य हैं.वह प्रशासनिक ऑफिसर बनने की इच्छा रखती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है