Motihari: मधुबन. बक्सर से राजद के सांसद सुधाकर सिंह किसानों की समस्याओं से रूबरू होने सोमवार को सवंगिया गांव पहुंचे.इस दौरान वे जमीनी हकीकत से रूबरू होकर डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधा. श्री सिंह ने मौजूदा कृषि नीति और न्यूनतम समर्थन मूल्य के दावों की असलियत को उजागर करते हुए कहा कि किसान उमेश कुशवाहा सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य और वास्तविक बाजार मूल्य का अंतर साझा किया. किसान ने बताया कि उन्हें अपने मक्का की फसल को महज 1950 से 1980 प्रति क्विंटल की दर पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को संसदीय समिति के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी देने का प्रस्ताव दे रखा है.जिसे मौजूदा सरकार लागू नहीं कर रही है. मंडी खत्म होने के कारण किसानों को एमएसपी से भी 25 फीसदी कम पर अपनी फसल बेचनी पड़ रही है.मौके पर राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध मेहता, प्रदेश नेता शाश्वत गौतम,किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदन यादव,समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है