कोटवा. प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में रविवार की दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. लगभग एक घंटे तक लगातार हुई बारिश से जहां गर्मी और उमस से राहत मिली. वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे. खेतों में जुताई की तैयारी कर रहे किसानों को इस बारिश से बड़ी राहत मिली है. खासकर धान की बुआई कर चुके किसानों के लिए यह बारिश संजीवनी साबित हो सकती है. ग्रामीण क्षेत्रों के किसान रामजीवन ठाकुर अजय ठाकुर, उपेंद्र ठाकुर, लखिन्द्र चैधुर और अरविन्द शर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण खेतों में दरारें पड़ने लगी थीं, लेकिन आज की बारिश से उम्मीद जगी है कि अब फसल की स्थिति सुधरेगी. वहीं, स्थानीय लोगों ने भी बारिश का आनंद उठाया और बच्चों ने सड़कों पर पानी में खूब मस्ती की. बारिश से बाजारों में थोड़ी देर के लिए जलजमाव की स्थिति भी बनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है