Motihari news. मोतिहारी. जिले के खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को नयी तकनीक से लैस एल-वन वर्जन पॉश मशीन के माध्यम से उर्वरक की बिक्री करना हैं. इसको लेकर 30 जून तक का समय निर्धारित किया गया है. जिन्हें नये वर्जन का पाॅश मशीन आवंटित हो गया है, उन्हें नये वर्जन के मशीन से उर्वरक वितरित करनी है. डीएओ मनीष कुमार ने बताया कि जिले में करीब 2300 उर्वरक विक्रेता है जिनमें करीब 400 विक्रेताओं को एल-वन वर्जन पॉश मशीन उपलब्ध करा दिया गया है. उम्मीद है कि सभी को 15 जून से पहले एल-वन वर्जन पॉश मशीन उपलब्ध करा दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बावत कहा कि आवंटन के साथ दुकानदारों को प्रशिक्षित कर दिया जा रहा है. कहा कि खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के पास पूर्व से उपलब्ध एल-जीरो पॉश मशीन को बदल कर एल-वन पॉश मशीन उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए विक्रेताओं को पुराना पॉश मशीन व चार्जर के साथ आना हैं.
क्या है एल-वन पॉश मशीन
एल-वन वर्जन पॉश मशीन डिजिटल कैश रजिस्टर हैं, जो उर्वरक विक्रेताओं को डेबिट, क्रेडिट, प्रीपेड कार्ड व क्यूआर स्कैनिंग के माध्यम से अपने ग्राहक से भुगतान स्वीकार करने में सक्षम बनाता हैं. यह मशीन उर्वरक डीबीटी प्रणाली के तहत एक महत्वपूर्ण उपकरण हैं. इस प्रणाली के अनुसार खुदरा विक्रेताओं के द्वारा लाभार्थियों को की गयी वास्तविक बिक्री को सुव्यवस्थित व प्रबंधित करता हैं.13 सौ क्विटल धान बीज किसानों के लिए को मिला
खरीफ खेती के लिए 1300 क्विटल धान बीज जिला कृषि कार्यालय को मिला है. जिसे प्रखंडों को भी आवंटित किया गया है. डीएओ मनीष कुमार ने बताया किबीज में स्वर्ण, सबौर बीज आदि है .इसके अलावे 6444 हाईब्रीड है जिसका मूल्य करीब 400 रुपये हैं, जिसे किसानों को करीब 287 में देना है. इस पर 150 रुपये अनुदान है. बीज किसानों के बीच वितरण करने की प्रकिया आरंभ कर दी गई है जो विभागीय नियमानुसार होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है