Motihari: मोतिहारी . मुफस्सिल थाना के बॉर्डर इलाका लालबेगिया से हथियार के साथ पकड़े गये बदमाश विक्की कुमार को पुलिस अभिरक्षा से भगाने के मामले में 19 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार के बयान पर सात नामजद व 10-12 अज्ञात को आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लालबेगिया के पास चिरैया सेनवरिया के विक्की कुमार हथियार बेचने के लिए खड़ा है. पुलिस ने छापेमारी कर हथियार के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि लालबेगिया के जगन्नाथ ठाकुर से उसने हथियार लिया है. उसने यह भी बताया कि जगन्नाथ हथियार भी बनाता है. उसके बताये अनुसार, जगन्नाथ के लोहसार में छापेमारी की गयी तो अवैध हथियार के साथ हथियार बनाने वाला उपकरण भी बरामद हुआ. जगन्नाथ भी पकड़ा गया. दोनों को साथ लेकर पुलिस जीप के पास आ रहे थे. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने पुलिस टीम को चारों तरफ से घेर लिया, उसके बाद विक्की को पुलिस अभिरक्षा से भगाा ले गये. जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है, उसमें लालबेगिया के कुंदन कुमा, विश्वजीत कुमार, मुन्ना कुमार, कन्हैया सहनी, सुभाष कुमार, आदर्श कुमार व विनोद सहनी के अलावा 10-12 अज्ञात शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात हमलावरों की पहचान की जा रही है. बहुत जल्द सभी सखालों के अंदर होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है