21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: ढाका के फुलवरिया कांड में एक दर्जन लोगों पर प्राथमिकी

ढाका थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में बुधवार की देर शाम घर पर पहुंच कर की गई मारपीट में घायल वृद्ध की हुई मौत प्रकरण में मृतक के पुत्र मोजीब रहमान ने गांव के एक दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई हैं.

Motihari: सिकरहना.ढाका थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में बुधवार की देर शाम घर पर पहुंच कर की गई मारपीट में घायल वृद्ध की हुई मौत प्रकरण में मृतक के पुत्र मोजीब रहमान ने गांव के एक दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई हैं. बताया कि अभिषेक, रवि, गोलू, विश्वजीत चौधरी, चंदन कुमार, मिथलेश कुमार उर्फ घंटी, दिपु कुमार, आशीष कुमार, बब्लू कुमार, गोलू कुमार, राहुल कुमार, सोनालाल शर्मा उर्फ मठवा ने लाठी, ईट लेकर मेरे घर पर पहुंचे और मेरे पिता शेख वाजुल को गाली देते हुए मारपीट करने लगे. पिता को बचाने मैं आया तो वे लोग धक्का देकर मुझे गिरा दिया.इसी दौरान अभिषेक अपने हाथ में लिए बांस के डंडा से मेरे पिता के सर पर जानलेवा प्रहार कर दिया. इसी बीच विश्वजीत ने उन पर लाठी बरसाई. सभी लोग सीने पर लात से मारने लगे. हल्ला सुन आसपास के ग्रामीण जब जुटे तो वे लोग मरणासन्न स्थिति में मुझे व मेरे पिता को छोड़ कर चले गए. इलाज के लिए ढाका अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से तुरंत सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया गया. पिता की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल में इलाज के बाद पटना के लिए रेफर कर दिया गया. उनकी लगातार बिगड़ती स्थिति को देख निजी ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए ले गए, जहां उनकी मृत्यु हो गई. इधर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मुख्य आरोपी अभिषेक सहित विश्वजीत, रवि एवं मिथिलेश कुमार उर्फ घंटी को गिरफ्तार कर लिया हैं. थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel