Motihari: बंजरिया. थाना क्षेत्र के जनेरवा ससुराल आये युवक की मौत मामले पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. मृतक के बड़े भाई पश्चिमी चम्पारण जिले के मझौलिया थाना के विशम्भरा गांव निवासी सगीर मियां ने थाना में आवेदन देकर मृतक की पत्नी मेहनाज खातून, ससुर तबहर मियां, आजम मियां, शहनाज खातून व सदीक मियां को नामजद आरोपी बनाया है. बताया कि उसका छोटा भाई अमजद मियां अपने पत्नी का विदागरी कराने 8 – 10 रोज पहले ससुराल जनेरवा आया था. इसी उक्त सभी नामजद आरोपी पर एक गुट होकर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है. साथ ही बताया है कि उक्त सभी आरोपी उसके भाई का हत्या कर साक्ष्य मिटाने जा रहे थे, तभी वह अपने परिजनों के साथ पहुंच घटना का जानकारी पुलिस को दी. वही मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी मेहनाज खातून से पूछताछ करने के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है