Motihari: रक्सौल : शहर के ब्लॉक रोड में संचालित एक फैक्ट्री में शनिवार की सुबह शार्ट-सर्किट से आग लग गयी. फैक्ट्री बंद होने के कारण आग लगने के कुछ देर बाद आग की लपटे बाहर आने पर लोगों को इसकी खबर लगी, जिसके बाद लोगों ने फैक्ट्री संचालक और अग्निशामक विभाग को खबर दी. मौके पर अग्निशामक विभाग की टीम व स्थानीय लोगों के द्वारा घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. रक्सौल अग्निशामक विभाग के पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि फैक्ट्री में तैयार करके रखा गया पत्ता का स्टॉक भी पूरी तरह से जल गया है. आग बुझाने के बाद संबंधित रिपोर्ट को पीड़ित संचालक धर्मेंद्र प्रसाद के द्वारा क्षतिपूर्ति की मांग करते हुए एक आवेदन अंचलाधिकारी रक्सौल को सौंपा गया है. संचालक श्री प्रसाद ने बताया कि इस हादसे में उनका काफी नुकसान हुआ है. लगभग 50 लाख से अधिक की संपत्ति की नुकसान हुआ है. नुकसान का आकलन अभी और बढ़ भी सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है