Motihari: मोतिहारी. छतौनी थाना अंतर्गत राजेंद्र नगर मोहल्ला स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान में शॉट सर्किट से आग लग गयी. घटना शुक्रवार रात की है. उक्त दुकान फेनहारा के मो रिंकू की है. घटना को लेकर उसने थाने में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि वह दुकान बंद कर घर चला गया. रात करीब 12.30 बजे स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि दुकान में आग लगा है. दुकान पर पहुंचा ताला खोला देखा तो अंदर सारा सामान जल रहा था. अग्निशामक टीम भी पहुंची थी. उसके बाद अग्निशामक टीम ने आग बुझाया. उसने बताया है कि आग से पंखा, टीवी, बैट्री, इन्वर्टर सहित लाखों के सामान का नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है