Motihari: मधुबन. स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुराना में बुधवार को अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान अग्निशमन कर्मियों ने आग लगने की स्थिति में तत्काल उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी. इसके साथ ही छात्रों को सुरक्षित बाहर निकलने के उपायों का अभ्यास कराया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आपदा प्रबंधन और अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था. मॉक ड्रिल के दौरान छात्रों को बताया गया कि आग लगने की स्थिति में घबराने के बजाय संयम रखते हुए किस प्रकार सुरक्षित स्थान तक पहुंचा जा सकता है. अग्निशमन विभाग के फायरमैन राकेश कुमार ने अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग का डेमो भी दिया और छात्रों को प्राथमिक बचाव तकनीकों से अवगत कराया. विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा कुमारी ने अग्निशमन विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान देती है और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं .फायरमैन राकेश कुमार,अग्निक पप्पू कुमार,अभिनव बाबू,अजीत कुमार मधुकर,यश राज,सीटू कुमार,अग्निक चालक सुमित कुमार,प्रदीप राम द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्रगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है