22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: बरात के दौरान हर्ष फायरिंग, दो हथियारबंद युवक गिरफ्तार

बेरियाडीह पंचायत के धवही गांव में शुक्रवार की रात्रि एक बारात समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी.

Motihari: हरसिद्धि. थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरियाडीह पंचायत के धवही गांव में शुक्रवार की रात्रि एक बारात समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की गंभीरता को लेते हुए थानाध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी अरेराज रंजन कुमार को सूचना दी. डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर दो लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी डीएसपी रंजन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में संतोष कुमार पिता हरेन्द्र प्रसाद यादव एवं राहुल कुमार यादव पिता साहेब यादव बताए जाते हैं. दोनों आरोपी जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के पंचभिड़वा गांव के रहने वाले हैं.

पुलिस ने दोनों के पास से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और तीन खोखा बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनसे मिली जानकारी के आधार पर इस कांड में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की तलाश में छापेमारी भी की जा रही है. थानाध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि किसी भी समारोह में हर्ष फायरिंग करना कानूनन अपराध है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य फरार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel