Motihari: रामगढ़वा. स्थानीय पुलिस ने थानाक्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर हत्या के प्रयास सहित अन्य मामलों में नामजद व वांछित सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. हत्या के प्रयास में नामजद पचभिड़िया निवासी देव नारायण पंडित के पुत्र मन्नू पंडित व रंजीत पंडित ये हत्या के प्रयास मामले के थाना कांड संख्या 142/24 में नामजद है. वही शराब कांड के वांछित अभियुक्त वोतू पासवान पिता स्वर्गीय रामअसरे पासवान साकिन सिसवानिया, ट्रायल नंबर 1373/25 के वांछित अभियुक्त डब्लू कुमार पिता शक्तिनाथ चौबे ग्राम सतपीपरा व ट्रायल नंबर 18/2017 के वांछित अभियुक्त वाला यादव पिता रघुनाथ यादव साकिन भैंसरा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह ने बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है