Motihari: तुरकौलिया. शराब पीकर हंगामा कर रहे पांच शराबियों को पुलिस ने रघुनाथपुर पीपल चौक से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शराबियों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हसुआहा के विनोद मुखिया, मुन्नालाल मुखिया, हरसिद्धि घोघराहा बैरिया के जगरनाथ राम, डूमरियाघाट का दिनेश साह और पश्चिमी चंपारण के जगदीशपुर का सम्मी दुल्लव उर्फ समीर है. बताया जाता है कि रघुनाथपुर थाना से कुछ ही दूरी पर पीपल चौक मंगलवार की अहले सुबह हल्ला हंगामा कर रहे थे. उनका शोरगुल सुनकर पुलिस पहूंची. उनके मुंह से शराब पीने की गंध आ रही थी. पुलिस ने एक एक कर सभी का ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है