Motihari: चकिया. नगर परिषद क्षेत्र के एनएच 27 ओझा टोला स्थित एक घर से चोरों ने बीती रात नगदी सहित पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली.घटना मंगलवार देर रात्रि की बताई जाती है. इस संबंध में गृहस्वामी सन्नी ओझा पिता स्व नथुनी ओझा ने बताया कि मंगलवार रात वो खाना खा कर कमरे में सोने चले गए. उनकी मां बरामदे में सोई थी.इसी बीच खिड़की के रास्ते से चोर घर की छत पर चढ़ गए, जहां से सीढ़ी के रास्ते नीचे उतर कर चोरों ने उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया.चोरों ने बगल के कमरे का ताला तोड़ उसमें पड़े जेवर और कीमती सामान चोरी कर लिए.वह कमरा उनकी भाभी का है जो दिल्ली में रहती हैं. चोरों ने कमरे में रखे चालीस हजार रुपए नगद और लगभग साढ़े चार लाख के गहने चोरी कर लिए. चोरों ने घर के मुख्य द्वार को भी बाहर से बंद कर दिया.घटना की जानकारी सुबह तीन बजे के करीब तब हुई जब उनकी मां ने शौच के लिए दरवाजा खोलने का प्रयास किया.दरवाजा बंद देख उन्हे अनिष्ट की आशंका हुई.तब उनकी मां ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया जो बाहर से बंद था.दरवाजा खुलने के बाद उन्होंने घर के कमरे का सामान इधर-उधर पसरा हुआ पाया.जिसकी सूचना गृहस्वामी ने अपने आस-पड़ोस के लोगों को दी.सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर सारी जानकारी ली.इधर लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से शहर वासियों में दहशत का माहौल है.बीते माह शहर के केसरिया रोड स्थित कपिल अग्रवाल के घर में घुस कर भी चोरों ने चालीस लाख रुपए की चोरी कर ली थी.उस समय भी चोरों ने गृहस्वामी को कमरे में बंद कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है