22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: सप्ताह में दो दिन परिवार नियोजन के लिए समय करें निर्धारित: डीएम

स्वास्थ्य विभाग के जिला गुणवत्ता यकीन समिति की बैठक शुक्रवार को डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में हुई.

Motihari: मोतिहारी.स्वास्थ्य विभाग के जिला गुणवत्ता यकीन समिति की बैठक शुक्रवार को डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें स्वास्थ्य योजना, परिवार नियोजन, एनक्यूएएस, लक्ष्य व कायाकल्प की समीक्षा की गयी. डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए तैयार करने का निर्देश दिया. कहा कि इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेंगी. परिवार नियोजन कार्यक्रम से संबंधित सुविधायें महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी व इंजेक्शन अंतरा के गुणवत्ता में बेहतर सुधार के साथ स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले लाभार्थी को सम्मान जनक व्यवस्था कैसे सेवा प्रदान करें. इसपर डीएम ने जिला गुणवत्ता यकीन समिति के सदस्यों से चर्चा की. डीएम ने सभी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को सप्ताह में कम से कम दो दिन परिवार नियोजन की सेवा फिक्स दिवस के रूप आयोजित किया करने और शल्य कक्ष को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. |जिला सामुदायिक उत्प्रेरक के द्वारा जिले अंतर्गत कार्यरत क्लिनीकल आउटरीच टीम का नवीकरण और नए को भी प्रमाणित करने आवश्यकता की चर्चा की गयी. पिपराकोठी व फेनहरा के नए भवन में महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी की सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया. बैठक में पीएसआइ इंडिया के द्वारा जिला अस्पताल व अनुमंडलीय अस्पताल में प्रत्येक दिन महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी की सेवा प्रदान करने व जिला अस्पताल के परिवार नियोजन शल्य कक्ष के नजदीक पैथोलॉजिकल जांच एवं वार्ड की व्यवस्था शुरू करने सहित सभी स्वास्थ्य संस्थान के शल्य कक्ष को सुदृढ़ करने की चर्चा की गयी. मौके पर सिविल सर्जन रविभूषण श्रीवास्तव, एसीएमओ, डीआईओ, उपाधीक्षक, डॉ वंदना शर्मा, डॉ मुकेश कुमार, जिला लेखा प्रबंधक, अनुश्रवण पदाधिकारी, डीपीसी, डीसीएम, जिला प्रतिनिधि पीएसआई इंडिया, पिरामल स्वास्थ्य, सी थ्री व भव्या उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel