Motihari : मोतिहारी. शहर के ठाकुरवाड़ी मोहल्ला से विदेशी शराब की एक खेप पकड़ी गयी. पुलिस को सूचना मिली थी कि राहुल कुमार उर्फ अमन शराब की तस्करी करता है, उसके घर में शराब छुपा कर रखा है. सूचना के आधार पर नगर थाना के दारोगा केवी हनुमंत ने दलबल के साथ राहुल के घर छापेमारी की. पुलिस को देख तस्कर ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. उसके घर की तलाशी ली तो 27 बोतल विदेशी शराब मिला. इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है