Motihari: पकड़ीदयाल. घोड़पड़ास यानी जंगली सुअरों की आतंक से परेशान ग्रामीणों को अब राहत मिलेगी. वन विभाग की पहल पर शुटर गांवों में पहुंच गयी है और बुधवार से अभियान की शुरूआत कर दी है. पहले दिन सिरहां पंचायत में शूटरों की टीम ने घोड़परास के आखेट कर उनके शवों का निष्पादन किया. पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा पंचायती राज विभाग के संयुक्त दिशा-निर्देश के आलोक में घोड़पड़ासों का आखेट किया जा रहा है.ये घोड़पड़ास खेती अथवा बागवानी तथा मनुष्योें के जानमाल के लिए खतरनाक हो चुके हैं. उनके मारने के लिए ग्राम पंचायतों में सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया जा रहा है.. संबंधित शुटर के द्वारा उक्त आवेदन के आधार पर संबंधित मुखिया से समन्वय स्थापित कर घोड़परास का आखेट किया जायेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है