26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : जवाहर नवोदय विद्यालय प्रांगण में मनाया गया 76वां वन महोत्सव

स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को 76वां वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.

Motihari : पिपराकोठी. स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को 76वां वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपमेयर डा लालबाबू प्रसाद गुप्ता, एसएसबी के कमांडेंट प्रफुल कुमार, प्राचार्य सुष्मिता सिंह, डीन रमेश कुमार झा, वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया. कार्यक्रम के आरंभ में स्कूली बच्चों के स्वागत गान से हुआ और विद्यालय की और से सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए एसएसबी के कमांडेंट श्री कुमार ने कहा कि सभी मानव के द्वारा पृथ्वी से पेड़ को काटकर पर्यावरण को असंतुलित करने का काम किया गया है. जिसके भरपाई तब ही हो सकती है जब हम पुनः वृक्ष लगाए. और केवल वृक्ष लगाने मात्र से हमारा काम पूरा नहीं हो जाता, वल्कि उस वृक्षारोपण के बाद उसे सुरक्षित रखना भी हमारा कर्तव्य बनता है. वही प्राचार्य सुष्मिता सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए वरदान है. पेड़ हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है. जो हर मौसम में पर्यावरण संतुलन रख कर हमें फायदा देती है. सभी का कर्तव्य है कि एक पेड़ अपने मां के नाम लगाए और किसी भी शुभदिन के उत्सव को पेड़ लगाकर मनाये. इस दौरान क्षेत्र के प्राथमिक, मध्य, उच्च विद्यालय के साथ नवोदय विद्यालय के बच्चों ने अपने कला का प्रदर्शन किया. जिसे क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया. इस दौरान सभी अतिथियों ने परिसर में पौधारोपण किया. मंच संचालन जीवविज्ञान के शिक्षक हरीश बाबू शुक्ला ने किया. मौके पर एनसीसी, स्काउट और गाइड, इको क्लब के अलावा सभी स्कूली बच्चे व सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel