मोतिहारी. नगर निगम मोतिहारी के विभिन्न वार्डों में मुख्य नाला सही ढंग से नहीं होने के कारण जल जमाव की समस्या हमेशा बनी रहती है, जिसका अब नाला निर्माण के साथ समाधान हो जायेगा. इसको ले नगर निगम चार बड़े नालों का निर्माण कराने का फैसला लिया है, जिस पर करीब दस करोड़ रुपया खर्च होंगे. कार्य को 12 माह में पूरा कर लेना है. कार्य के लिए आठ अप्रैल को प्रीबीड मीटिंग का निर्णय लिया गया है.
निर्माण में होने वाले नाले व अनुमानित राशि
-मधुबन छावनी चौक से धर्मसमाज पोखर होते हुए मठिया चौक एनएच तक आरसीसी नाला का निर्माण- 3.37 करोड़
-राष्ट्रीय राजमार्ग से धर्मसमाज चौक जमला रोड तक आरसीसी नाला का निर्माण कार्य- 2.18 करोड़-छतौनी चौक से नरेगा पार्क तक आरसीसी का नाला निर्माण कार्य किया जायेगा-3.14 करोड़
-छतौनी चौक से गांधी चाैक होते हुए जानपुल तक सड़क के दोनों किनारे सड़क व नाला-2 करोड़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है