23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश करते चार चीनी नागरिक गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की टीम ने बुधवार को चार चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.

Motihari : रक्सौल.भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की टीम ने बुधवार को चार चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. यह चारों चीनी नागरिक अवैध तौर पर भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. इस कोशिश को एसएसबी की टीम ने नाकाम कर दिया है. रक्सौल बॉर्डर के मैत्री पुल पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की मानव तस्करी रोधी इकाई ने भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे चीनी नागरिकों को शक के आधार पर रोका गया, जिसके बाद पूछताछ की गयी. इसमें पता चला कि यह लोग चीन के नागरिक हैं और अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. इनका सहयोग करने के आरोप में एक नेपाली महिला को भी गिरफ्तार किया गया है जो की पूरी तरह से फर्राटेदार चीनी भाषा बोल रही थी. जानकारी के अनुसार उक्त महिला के सहयोग से ही यह चारों चीनी नागरिक भारत की सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया. हिरासत में लिये जाने के बाद सभी आरोपियों की मेडिकल जांच की गयी. इसके बाद आरोपियों को हरैया पुलिस को सौंप दिया गया है. हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार चीनी नागरिकों में चीन के यूनान सिटी निवासी डेन विजोन, लीं युन्गाघौई, हि क्युं हेनसेन व हुवाग लिविंग शामिल है. वहीं इनके पास से आठ हजार चाइनीज करेंसी, इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट, चार पासपोर्ट, पांच मोबाइल समेत अन्य सामग्री बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि चीनी नागरिकों से आवश्यक पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान बॉर्डर पर की गयी कार्रवाई के बाद भारत-नेपाल की सीमा पर चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी से कई तरह के मायने सामने आ रहे हैं. नेपाल की खुली सीमा का लाभ लेकर राष्ट्रविरोधी भारत में अवैध गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करती हैं. हालांकि सीमा पर तैनात एजेंसियां समय-समय पर अपनी चौकसी दिखाते हुए उनके मनसूबों को नाकाम कर देती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel