रक्सौल . मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में 2 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया. बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल के द्वारा इन योजनाओं का उद्घाटन किया गया. जिसमें विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे. जिसमें मुख्य रूप में हरदिया पंचायत में मनोज ठाकुर के घर से कमलेश शर्मा के घर के तरफ जाने वाली सड़क, हरदिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 में पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य के साथ-साथ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 में राजेश मस्करा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से सत्यम श्रीवास्तव के घर की तरफ जाने वाली सड़क से पीसीसी निर्माण सहित अन्य योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया. मौके पर भाजपा नेता राकेश कुशवाहा, रिंकू पाण्डेय, मंटू गुप्ता, मुक्ति नारायण साह, नितेश पटेल, दिलीप कुशवाहा, मोति बैठा, भोला साह, कन्हैया सर्राफ, राजकिशोर ठाकुर, नागेन्द्र पटेल, रवि गुप्ता, कमलेश शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है