23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: गांधी संग्रहालय के प्रबंध समिति का चुनाव 31 मई को, तैयारी तेज

शहर की ऐतिहासिक गांधी संग्रहालय के प्रबंध समिति का चुनाव 31 मई को होगा. इसको ले प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है.

Motihari: मोतिहारी.शहर की ऐतिहासिक गांधी संग्रहालय के प्रबंध समिति का चुनाव 31 मई को होगा. इसको ले प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है. साफ सुथरे व निष्पक्ष माहौल में चुनाव हो,इसके लिए प्रशासन डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देशानुसार दायित्वों का निर्वहन कर रहा है. सचिव,संयोजक,कोषाध्यक्ष सहित सात कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव होगा. 60 नये को मिलाकर करीब 150 सदस्य संग्रहालय के अभी हैं. निर्धारित समय पर जनरल बॉडी की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में अगर सर्वसम्मति से चुनाव हो गश तो ठीक,नहीं तो फिर मतदान कराया जाएगा.सामान्य प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता निधि कुमारी ने बताया कि जो गाइडलाइन मिला है,उसका सख्ती से अनुपालन कराते हुए चुनावी प्रक्रियाओं को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.सभी सदस्यों को इसकी सूचना दे दी गयी है और समय पर बैठक व चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने का अनुरोध किया गया है.

चुनाव की आवश्यकता

पूर्व सचिव ब्रजकिशोर सिंह के निधन के बाद गांधी संग्रहालय के प्रबंध समिति का चुनाव नहीं हो सका है. इस कारण संग्रहालय के विकास व संचालन पर व्यापक असर पड़ रहा है. व्यवस्थित तरीके से कमेटी के अभाव में देखभाल भी नहीं हो पा रहा है. साथ ही संग्रहालय से जुड़ी अन्य कई गतिविधियों के प्रभावित होने की बात जानकार बताते हैं. साफ सफाई की कमी रहती है.

महात्मा गांधी की याद में स्थापित है यह संग्रहालय

ऐतिहासिक गांधी संग्रहालय की स्थापना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चंपारण आगमन की याद में की गयी थी.यह संग्रहालय चंपारण सत्याग्रह की याद दिलाता है और देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करता है, महात्मा गांधी से जुड़ी कई यादें संग्रहालय के अन्दर मौजूद हैं. सचिव, संयोजक, कोषाध्यक्ष व सात सदस्यों का होगा चयन-150 सदस्य मिलकर नये प्रबंधन समिति का करेंगे चुनाव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel