Motihari: मोतिहारी. सेंट्रल जेल मोतिहारी में सावन मास के एकादशी तिथि के अवसर पर सोमवार को गायत्री महायज्ञ काा आयोजन किया गया. गायत्री शकतिपीठ द्वारा आयोजित महायज्ञ में बंदियों ने भक्तिभाव के साथ शामिल होकर पुजा अर्चना की. जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि इस अवसर पर जेल में श्रीराम पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया गया. उन्होंने बताया कि बंदियों को गायत्री मंत्र के जाप व गायत्री परिवार के साहित्य अध्ययन से होने वाले लाभ से अवगत कराया गया. उन्हें यह भी बताया गया कि इससे उनके जीवन में अनुशासन एवं सुचिता का विकास होगा. जीवन जीने की कला से भी अवगत होंगे. साथ की जेल से बाहर निकलने पर मुख्य धारा में लौटने में सहायता भी मिलेगी. महायज्ञ के आयोजन से बंदियों में काफी खुशी व शांति का माहौल दिखा. गायत्री शक्तिपीठ केक द्वारा श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित वेद-वांगमय, जीवन दर्पण यात्रा सहित गायत्री मंत्र लेखन, गायत्री चालीसा इत्यादि पुस्तकों को पुस्तकालय में भेंट किया गया. मौके पर जेल अधीक्षक के अलावा गायत्री शक्तिपीठ मोतिहारी के उप जोन समन्वयक मीनाक्षी वर्मा, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी ललन पासवान, महिला जिला संयोजक रूकमणि देवी सहित कारा के सभी कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है