22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari:मोतीहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स का अर्धवार्षिक आम सभा का आयोजन

मोतीहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स का अर्धवार्षिक आम सभा सह बुजुर्ग व्यवसाई सम्मान का समारोह का आयोजन छोटा बरियारपुर स्थित एक होटल के सभागार में दो सत्रों में सम्पन्न हुआ.

मोतिहारी. मोतीहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स का अर्धवार्षिक आम सभा सह बुजुर्ग व्यवसाई सम्मान का समारोह का आयोजन छोटा बरियारपुर स्थित एक होटल के सभागार में दो सत्रों में सम्पन्न हुआ. प्रथम सत्र में अध्यक्ष अंगद सिंह के संबोधन के पश्चात, महासचिव आलोक कुमार ने चेंबर का प्रतिवेदन पढ़ा,कोषाध्यक्ष अभिषेक लोहिया ने आय व्यय का ब्यौरा दिया. सभा के मुख्य सत्र का उद्घाटन पूर्व कृषि कल्याण मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह, विधायक प्रमोद कुमार, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुभाष पटवारी, नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्याम भीमसरिया, चैंबर अध्यक्ष अंगद सिंह और महासचिव आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जविलत कर के किया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि कल्याण मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि निर्यात में काफी वृद्धि हुई है. पीएम विश्वकर्मा योजना की विशेषता और उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आगामी महीने में गैस पाइपलाइन का शिलान्यास हो जाएगा जिससे कि शहर वाशियो को गैस की सुविधा सरल तरीके से उपलब्ध होगी. लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्याम भीमसरिया ने कहा बैंकों का नकारात्मक रवैया रहता है लोन देने में लघु उद्योग के व्यवसाई को,उद्योग को बढ़ावा न होने से मात्र 2% ही विकास का हिस्सा हैं.

बिहार चैंबर के अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने कहा की आप किसी को की भी समस्या हो बिहार चैंबर आपके साथ खड़ा रहेगा. विधायक प्रमोद कुमार ने आयोजन के लिए व्यापारी समुदाय को बधाई दी.संचालन मनीष कुमार ने किया. कार्यक्रम में उप मेयर लालबाबु प्रसाद ,उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता सुनील कुमार, श्रीवास्तव, अनुपम जायसवाल, डॉ विवेक गौरव,राजीव विजडम, रामभजन, चंदू मिश्रा अरविंद सर्राफ,राजीव जायसवाल, राहुल शर्मा सहित घोड़ासहन ,अरेराज ,बलुआ व्यवसाई संघ,पेट्रोलियम एसोसिएशन, स्वर्णकार संघ, प्लाईवुड एसोसिएशन,जानपुल व्यवसाई संघ सहित सैकड़ों ब्यावसायियो ने भाग लिया,धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष रविकृष्ण लोहिया ने दिया,उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी आलोक कुमार ने दीं

कार्यक्रम में इन्हें किया गया सम्मानित

जिले के वैसे प्रतिष्ठान जो 50 वर्ष या उससे ज्यादा वर्ष से स्थापित है उनके प्रतिनिधि को चैंबर अंग वस्त्र मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और पुष्पगुच्छ देकर, सम्मानित किया गया है जिसमें मेसर्स परिधान, मेसर्स युगांतर प्रेस, मेसर्स कुंडल प्रसाद एंड संस, मेसर्स सूरज प्रसाद कपिलदेव प्रसाद और मेसर्स चंपारण कोल्ड स्टोरेज हरसिद्धि सम्मिलित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel