22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: विंडो इंस्पेक्शन करते रक्सौल पहुंचे जीएम

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह शनिवार को सीतामढ़ी-रक्सौल रूट का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए रक्सौल पहुंचे.

Motihari: रक्सौल . पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह शनिवार को सीतामढ़ी-रक्सौल रूट का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए रक्सौल पहुंचे. रक्सौल जंक्शन पहुंचने पर जीएम का स्पेशल निरीक्षण यान कुछ मिनटों के लिए रक्सौल स्टेशन पर रूका. हालांकि, इस दौरान जीएम अपने निरीक्षण यान से बाहर नहीं उतरे और स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने निरीक्षण यान में ही उनसे कुछ मिनट बात की. इसके बाद जीएम स्पेशल रामगढ़वा के तरफ प्रस्थान कर गयी. जीएम से मिलने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि जीएम श्री सिंह ने रक्सौल ओवरब्रिज को लेकर बात हुई है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने रेलवे को एनओसी देते हुए ओवरब्रिज के निर्माण का जिम्मा सौंप दिया है. ऐसे में जीएम पूमरे से फाइल का मूवमेंट जल्द से जल्द पूरा कराने की बात कहीं गयी है. मुलाकात के दौरान जीएम श्री सिंह ने विधायक श्री सिन्हा को बताया कि ओवरब्रिज के लिए डीपीआर तैयार करके रेलवे बोर्ड को भेजा गया है, जहां से जल्द ही अनुमति मिल जायेगी. इसके बाद शिलान्यास कराते हुए निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.इधर, जीएम श्री सिंह के निरीक्षण यान से नहीं उतरने के कारण कुछ स्थानीय लोगों को निराशा हाथ लगी, कुछ लोग रेल से संबंधित समस्याओं को लेकर मांगपत्र जीएम को सौंपना चाहते थे. लेकिन जीएम निरीक्षण यान से बिना उतरे ही प्रस्थान कर गये. मौके पर पूमरे समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव सहित स्थानीय पदाधिकारियों में स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, डीसीआई आशीष हंसदा, आरपीएफ निरीक्षक ए के चौधरी, मुख्य चल टिकट निरीक्षक प्रभारी शयनयान सुधीर कुमार मिश्रा, आइओडब्लू प्रभात कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष पवन कुमार, टीटीई बृजेन्द्र कुमार मिश्रा, भाजपा नेता राकेश कुशवाहा, रवि गुप्ता सहित अन्य रेल कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel