Motihari: मोतिहारी. बरियारपुर स्थित संत फ्रांसीस आशीषी चर्च में शुक्रवार को ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा श्रद्धा एवं भक्ति के साथ गुड फ्राइडे मनाया गया. इस मौके पर मिस्सा बलिदान पूजा एवं क्रूस यात्रा का आयोजन पल्ली पुरोहित फादर ललित, फादर सुनील एवं फादर विजय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में इसाई अनुयाइयों ने पूरी भक्ति से शिरकत की. आयोजित कार्यक्रम में फादर ललित ने कहा कि जब धरती पर मनुष्य पथभ्रष्ट होने लगा, धर्म के नाम पर हिंसा, आतंक, भ्रष्टाचार, अत्याचार और अंधविश्वास बढ़ गया तब परमेश्वर को शांति और प्रेम के लिए यीशु को अपने पुत्र के रूप भेजना पड़ा और यीशु ने कांटों का ताज पहन कर, सूली पर चढ़कर मानवता की सीख दी. वास्तव में गुड फ्राइडे मानवता के लिए प्राण न्यौछावर करने का दिन है. मौके पर सिसिल साह, अभिषेक डेनियल,टोबियास डुंगडुंग, गोल्डी, सिस्टर निभा, दीपिका, इंग्रीड, एवलिन प्रकाश, जुली एवं प्रियंका एवं समाज के लोगो ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है